चीनी मीडिया ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा है कि यदि दोनों देशों के बीच लड़ाई हुई तो चीनी सेना के जवान 10 घंटे में राजधानी दिल्ली तक पहुंच सकते हैं। चीनी मीडिया ने कहा है कि अगर अब भारत और चीन के बीच युद्ध होता है, तो चीनी सैनिकों का दस्ता मोटर काफिले से 48 घंटे में जबकि पैराशूट से 10 घंटे में भारत की राजधानी दिल्ली पहुंच जाएगा। इस धमकी का मजाक सोशल मीडिया पर उड़ाया जा रहा है। इंटरनेशनल स्पेक्टेटर के ट्वीट के मुताबिक, चीन के सरकारी टीवी चैनल ने यह दावा किया है। हालांकि, चीन की तरफ से भारत को पहली बार धमकी नहीं दी गई है। इससे पहले भी चीनी मीडिया किसी ना किसी मुद्दे पर भारत के खिलाफ आग उगलता रहा है, लेकिन इस बार इस धमकी का उन्हें ट्विटर सहित पूरे सोशल मीडिया पर पर खूब जवाब मिल रहा है।